1.

मोको ओर तेरे शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ हैं

Answer»

मोको ओर तेरे शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ हैं

यह भजन कबीर जी द्वरा लिखा गया है मोको कहां ढूँढे रे बन्दे मैं तो तेरे पास में

इस पंक्ति में मोको शब्द भगवान जी के लिए प्रयोग किया गया है और तेरे शब्द मनुष्य के लिए प्रयोग किया गया है |

कबीर जी कहते है , हे मनुष्य मुझे तुम कहाँ-कहाँ ढूँढ रहे हो मैं तुम्हारे पास ही हूँ | तुम मुझे ढूँढ़ने के लिए कहाँ - कहाँ भटक रहे हो । मैं तुम्हें किस मंदिर , देवालय या मस्ज़िद में नहीं मिलूँगा , मैं तुम्हें तुम्हारे अंदर ही मिलूँगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/10161157

कबीर की साखियाँ आज भी प्रासंगिक है,कैसे?



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions