| 1. |
मत्ृयुके अवसाद को देखकर कनगल खुकलर ने क्या कहा? |
|
Answer» डिप्रेशन या किसी और मानसिक तकलीफ़ से जूझ रहे शख़्स के लिए अपना ध्यान कितना मुश्किल होता है, बताने की ज़रूरत नहीं है. सुबह बिस्तर छोड़ने से लेकर ब्रश करने और बाल संवारने जैसे छोटे-मोटे काम पहाड़ से लगने लगते हैं. डिप्रेशन की शिकार लड़की की पोस्ट क्यों हुई वायरल? सितारों को भी डिप्रेशन होता है : रवीना टंडन अमरीका की केली ओल्सन हेयरड्रेसर ने डिप्रेशन से पीड़ित अपने एक ऐसे ही क्लाइंट की स्टोरी दुनिया को सुनाई है. केली ने मंगलवार को अपनी एक फ़ेसबुक पोस्ट में एक लड़की के बारे में बताया है जो उनके सलून में आई थी. तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि 16 साल की उस लड़की के बाल इस कदर उलझे हुए थे जैसे उन्होंने बरसों से कंघी न देखी हो. जब छोटे-मोटे काम हो जाते हैं मुश्किल केली अपने फेसबुक पोस्ट में लिखती हैं,''आज का दिन मेरे लिए सबसे कठिन अनुभवों में से एक रहा. मेरे पास 16 साल की एक लड़की आई जो कुछ सालों से डिप्रेशन से जूझ रही है. उसने मुझे बताया कि वह इतना बुरा महसूस करती थी कि उसके लिए बालों में कंघी करना तक मुश्किल था. '' केली आगे लिखती हैं, ''वो सिर्फ़ वॉशरूम जाने के लिए उठती थी. हाईस्कूल में पढ़ने वाली उस लड़की को एक फोटो खिंचानी थी. उसने मुझसे कहा कि मैं उसके बाल बिल्कुल छोटे कर दूं क्योंकि वो इतने उलझे हुए बालों को सुलझाने का दर्द नहीं सह सकती थी.'' |
|