1.

मुद्रा के कार्य की चर्चा मूल्य के संग्राहक के रूप में चर्चा कीजिए ।

Answer»

वस्तु या सेवा में मूल्य संग्रह एक समस्या थी, पशु या अनाज के स्वरूप में मूल्य का संग्रह लंबे समय तक संभव नहीं था । इस कार्य को मुद्रा ने सरल बना दिया । वस्तु या सेवा विक्रय करके मुद्रा प्राप्त कर सकते हैं । जिससे मूल्य संग्रह का कार्य सरल बना तथा भविष्य में भी वस्तु और सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।



Discussion

No Comment Found