1.

मुगलकालिन कृषि इतिहास लिखने मे आइन -ए-अकबरी को स्त्रोत के रुप मे इस्तेमाल करने मे कौन -कौन सी समस्याए है​

Answer» EXPLANATION:कृषि इतिहास लिखने के लिए आइन को स्रोत के रूप में इस्तेमाल करने में निम्न समस्याएँ हैं -   1 कृषि से संबंधित संख्यात्मक आंकड़ों में विषमताएं देखने को मिलती है। 2 सभी सूबों से आंकड़े क्षेत्र के अनुसार एकत्रित नहीं किए गए हैं। एक और जहां कई सूबों के लिए जमीदारों की जाति के अनुसार सूचना एकत्रित की गई वहीं दूसरी और बंगाल और उड़ीसा के लिए ऐसी सूचनाएं उपलब्ध नहीं है।   3 सूबों से लिए गए राजकोषीय आंकड़े तो दिए गए हैं, परंतु ही क्षेत्रों की कीमतों तथा मजदूरी के बारे में चर्चा नहीं की गई है और यदि की भी गई है तो केवल आगरा और उसके आसपास के क्षेत्रों की। 4 आइन - ए- अकबरी में कुछ प्रांतों से संबंधित जो आंकड़े दिए गए हैं वह बाकी प्रांतों के संदर्भ में प्रासंगिक नहीं थे।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions