1.

मुहावरों का अर्थ देकर वाक्यप्रयोग कीजिए :1. ताकते रहना2. पसीने की कमाई3. रंग जाना

Answer»

1. ताकते रहना – आश्चर्य से देखते रहना
वाक्य : मेरे हाथ में ट्रॉफी देखकर पिताजी मुझे ताकते रह गए।

2. पसीने की कमाई – कठिन परिश्रम का फल
वाक्य : इंजीनियरिंग की यह डिग्री मेरे पसीने की कमाई है।

3. रंग जाना – गहरा प्रभाव पड़ना
वाक्य : विदेश में रहकर वे वहीं के रंग में रंग गए।



Discussion

No Comment Found