Saved Bookmarks
| 1. |
मुहावरों का प्रयोग कर एक स्वरचित अनुच्छेद अथवा कहानी लिखिए जिसमें लगभग २० मुहावरों का उचित स्थान पर प्रयोग किया गया हो |
|
Answer» तुम खून पसीना एक करो मैं गिरगिट सा रंग बदलता हूँ, काम जरा तुम नेक करो। गद्दारों की खाट खड़ी जो करनी है, चने दांतों तले चबवाएँगे शत्रु छाती सांप भी लौटेगा, उनके रेतों के महल गिराएंगे। तुम आम नहीं, नाक के बाल हुए, गीदड़ भभकी कहाँ डराएगी तिल को ताड़ बनाना छोड़ो, वरना खुशी, नौ दो ग्यारह हो जाएगी। चींटी के देखो पर हैं निकले, हैं चूहे बिल्ली का बैर नहीं दांत उनके अब होंगे खट्टे, रह पानी मे करते मगर से बैर नहीं। |
|