1.

My question is I want 10 short lines of Jawaharlal Nehru in hindi

Answer»

ANSWER:

Hope it will help

1. पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री थे ।

2. उनका जन्म 14 नवम्बर 1889 में इलाहबाद में हुआ था।

3. उनका विवाह सन 1915 में कमला नेहरू से हुई थी ।

4. हर वर्ष 14 नवम्बर को उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप मे भी मनाया जाता था ।

5. बच्चो को वह बहुत प्यार करते थे इसलिए बच्चे उनको चाचा नेहरू बोलते थे।

6. उनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरू था।

7. उनकी माता का नाम स्वरूपरानी नेहरू था ।

8. उनके पुत्र का नाम इंदिरा गाँधी था ।

9. वह गाँधी जी को अपने गुरु मानते थे, गाँधी जी भी उनको अपना प्रिय शिष्य मानते थे।

10. उनकी मृत्यु 27 मई 1964 में नई दिल्ली में हुआ था।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions