1.

नाजी जर्मनी में युवा संगठन की भूमिका का वर्णन करे।

Answer» नाजी जर्मनी में युवा संगठन की भूमिका का निम्नलिखित वर्णन है हिटलर ने युवा पीढ़ी को एक वचन दिया था कि वह उनको काम देगा जब बच्चे 14 साल के हो जाते थे तो उन्हें अपनी सेना में भर्ती करवा दिया जाता था वह सिर्फ ऐसे बच्चे चाहता था जो कि स्वास्थ्य गोरे और जिनकी आंखें नीली हो तो युवा पीढ़ी को उन्होंने यही वचन दिया था ताकि उसे वोट ज्यादा मिले और वह जर्मनी में आकर राज कर सके और ऐसा ही हुआ था


Discussion

No Comment Found