1.

Namak ka daroga path se hame kya shiksha milti hai

Answer» नमक का दारोगा से हमें ये शिक्षा मिलती है कि हमेशा हमें ईमानदारी के पथ पर चलना चाहिए । अपने काम के प्रति हमें कर्ताविय होता है । हमेशा हमें सत्य और धर्म के पथ पर चलना चाहिए । क्यूंकि ईमानदारी का फल बाद में जाकर मिलता हैं<br>नमक का दरोगा प्रेमचंद द्वारा रचित लघु कथा है।इसमें एक ईमानदार नमक निरीक्षक की कहानी को बताया गया है जिसने कालाबाजारी के विरुद्ध आवाज उठाई। यह कहानी धन के ऊपर धर्म के जीत की है। कहानी में मानव मूल्यों का आदर्श रूप दिखाया गया है और उसे सम्मानित भी किया गया है। सत्यनिष्ठा, धर्मनिष्ठा और कर्मपरायणता को विश्व के दुर्लभ गुणों में बताया गया है। अन्त में यह शिक्षा दी गयी है कि एक बेइमान स्वामी को भी एक इमानदार कर्मचारी की तलाश रहती है।


Discussion

No Comment Found