1.

Nasiwad aur hitler ka uday explain in detail ?

Answer» नाजीवाद और हिटलर का उदय किस प्रकार हुआ था पहले विश्व युद्ध में हिटलर भी सेना में भर्ती था और उसने यह सब देखा था कि देश कैसे लड़ रहा है फिर भी वह जीत नहीं रहा था उसने पहले विश्व युद्ध में देखा कि जर्मनी के आर्थिक स्थिति कितनी खराब हो गई थी खाने के लिए खाना नहीं था पैसे नहीं थे अर्थव्यवस्था गिरती जा रही चीजों की मांग बढ़ती जा रही थी और इसमें गिरावट आती जा रही थी जिससे काफी नुकसान हो रहा था हिटलर ने एक पार्टी मैं सम्मिलित हुआ उसने धीरे धीरे उस पार्टी को बड़ा कर लिया उसमें खुद वह नेता बन गया बाद में उसने उस पार्टी का नाम चेंज करके नाजीवाद नाम रख लिया जिसमें सिर्फ नात सी लोग रहते थे जो कि हिटलर को मानते थे और नाथ जी के कट्टर समर्थक थे उन्हीं को हिटलर रखता था जिसकी नाक से सोच होती थी वह हिटलर के साथ रहते थे और पहले विश्व युद्ध में हार को देखकर लोगों के अंदर कोई प्रदूषण नहीं रहा था और हिटलर ही एकमात्र ऐसा सहारा था जो कि उन्हें प्रोत्साहित कर रहा था और उन्हें बता रहा था कि युवा पीढ़ी को मैं इस प्रकार पैसे दूंगा कार्य दूंगा मजदूरों को उनकी खेती दूंगा कारीगरों को कारखाने दूंगा यह वादा किया जा रहा था उसने यह सब कुछ भाषण में बोलता उसका भाषण इतना था कि उसे सुनकर सब के अंदर जोश भर आता था तब लोगों ने फैसला किया और उससे जिताया और उसे जर्मनी का लीडर बनाया उसने युवा पीढ़ी को सबसे पहले प्रोत्साहित किया क्योंकि वह जानता था अगर युवा पीढ़ी उसके साथ रहेगी तो बुजुर्ग लोग अवश्य के साथ रहेंगे इसलिए उसने युवा पीढ़ी को पहले प्रदूषित किया जिसमें हिटलर का उदय हुआ फिर उसने अपने कब्जे में सब कुछ कर लिया


Discussion

No Comment Found