Saved Bookmarks
| 1. |
Neel gagan sa shant hridayay tha ro raha konsa alankar hai with explanation |
Answer» ( उत्तर ) --------उपमा अलंकारउपमा अलंकार की परिभाषा:-जहां एक वस्तु या प्राणी की तुलना अत्यन्त सादृश्य के कारण किसी प्रशिद्ध वस्तु या प्राणी से की जाए, वहां उपमा अलंकार होता हैउपमा अलंकार में आने वाले वाचक शब्द ( ज्यों, सम, सा, सी, तुल्य, नाई )नील गगन सा शांत हृदय था रो रहा.... 1.) ऊपर दिए हुए वाक्य में हृदय की तुलना नील गगन ( नीले आसमान ) से की जा रही है यानी एक सामान्य हृदय की तुलना प्रिसिद्ध नीले आसमान से की गई है2.) ऊपर दिए गए वाक्य में ( सा ) शब्द भी आ रहा है जो कि उपमा अलंकार में आने वाले वाचक शब्दो मे से एक हैइसलिए उपर्युक्त वाक्य में उपमा अलंकार होगा। |
|