1.

Neel gagan sa shant hridayay tha ro raha konsa alankar hai with explanation ​

Answer»

ANSWER:

( उत्तर ) --------उपमा अलंकार

उपमा अलंकार की परिभाषा:-

जहां एक वस्तु या प्राणी की तुलना अत्यन्त सादृश्य के कारण किसी प्रशिद्ध वस्तु या प्राणी से की जाए, वहां उपमा अलंकार होता है

उपमा अलंकार में आने वाले वाचक शब्द ( ज्यों, सम, सा, सी, तुल्य, नाई )

EXPLANATION:

नील गगन सा शांत हृदय था रो रहा

....

1.) ऊपर दिए हुए वाक्य में हृदय की तुलना नील गगन ( नीले आसमान ) से की जा रही है यानी एक सामान्य हृदय की तुलना प्रिसिद्ध नीले आसमान से की गई है

2.) ऊपर दिए गए वाक्य में ( सा ) शब्द भी आ रहा है जो कि उपमा अलंकार में आने वाले वाचक शब्दो मे से एक है

इसलिए उपर्युक्त वाक्य में उपमा अलंकार होगा।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions