

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
नहर और रेल परिवहन के सापेक्षिक पांच लाभ बताइए। |
Answer» उत्तर:\xa0नहर तथा रेलवे परिवहन के सापेक्षिक लाभ निम्नलिखित हैंनहरों के सापेक्षिक लाभनहरों द्वारा खानों से कोयले और लोहे जैसे भारी पदार्थों को कारखानों तक ले जाना काफी सरल हो गया है।नहरों द्वारा माल का आयात व निर्यात सबसे सस्ता पड़ता था।बड़े-बड़े नगरों को जब इन नहरों से मिला दिया गया तो शहरवासियों को सस्ते परिवहन भी उपलब्ध हुए।अन्य साधनों की अपेक्षाकृत नहरों द्वारा की जाने वाली यात्रा में कम समय लगता था।रेलवे परिवहन के सापेक्षिक लाभइंग्लैंड के औद्योगीकरण में रेलवे का काफी सराहनीय योगदान रहा है।रेल परिवहन से पूर्व यात्रियों को नहरों में यातायात के साधनों से यात्रा करते समय अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्हें उन परेशानियों से छुटकारा मिल गया। रेल की गति नहर के यातायात की साधनों की अपेक्षा तीव्र थी और उस पर बाढ़, सूखे यो तूफान का प्रभाव नहीं पड़ता था।रेल संचार का सबसे सस्ता व सरल साधन है जिससे लोगों को यात्रा करने में आराम हो गया। | |