InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निचे प्रश्न में कथन के बाद चार अनुमान दिए गए हैं । कथनो में कौन-सा अनुमान निहित है ? (A) जो लोग कार अथवा मकान के स्वामी हैं उन्हें आयकर अवश्य देना होगा । (B) सुनीता का अपना मकान है ।A. जिनके पास अपनी कार है उनके पास अपने मकान हैB. सुनीता को आयकर देना होगाC. वे सभी लोग जो आयकर देते हैं वे अपनी कर के स्वामी हैंD. जो लोग आयकर नहीं देते वे किसी वस्तु के स्वामी नहीं हैं |
|
Answer» Correct Answer - B जिन लोगो के पास कार या मकान है, उन्हें आयकर अवश्य देना होगा और सुनीता के पास अपना मकान है । अत: सुनीता को आयकर देना होगा। इसलिए सही उत्तर विकल्प (2) होगा । |
|