1.

नई आर्थिक नीति की आवश्यकता क्यों पड़ी विवेचना कीजिए

Answer» क्योंकि यह जरुरी नही है कि हर नया कानून सभी जगह के लिए सही हो<br>नई आर्थिक नीति की आवश्यकता भारत की अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए पड़ी। नई आर्थिक नीति 1991 में लागू की गई।अर्थव्यवस्था में त्वरित सुधारों के लिये स्थिरीकरण उपायों को अमल में लाया गया। इसके तहत रुपए के विनिमय दर का अवमूल्यन करना, आईएमएफ से उधार लेना, कीमत में स्थिरीकरण तथा मुद्रा की आपूर्ति बढ़ाने जैसे उपायों पर बल दिया गया।\xa0• नई आर्थिक नीति में औद्योगिक सुधारों के तहत छः उद्योगों को छोड़कर अन्य उद्योगों को लाइसेंस मुक्त किया गया, बाज़ार आधारित उत्पादन नीति को बढ़ावा दिया गया तथा तकनीकी उन्नयन हेतु पूंजीगत वस्तुओं के आयात पर छूट दी गई।\xa0•वित्तीय सुधारों के तहत रिज़र्व बैंक की भूमिका को नियामक के स्थान पर सुविधादाता के रूप में बदल दिया गया ।\xa0• विदेशी संस्थाओं को भारतीय वित्त बाज़ार में निवेश की अनुमति दी गई।\xa0• राजकोषीय सुधारों के तहत कर को तर्कसंगत बनाकर कर की मात्रा में वृद्धि की गई, विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिये आयातों पर प्रतिबंध लगाए गए।


Discussion

No Comment Found