1.

नीचे दिए गए कथनो के आधार पर उस वैकल्पिक निष्कर्ष को चुनिये जो दिए गए कथनो के अनुसार सही है। कथन: I. मेरी कक्षा के सभी छात्र मेधावी है। II. सरला मेधावी नहीं है। निष्कर्ष :A. सरला को कठिन परिश्रम करना चाहिएB. सरला मेरी कक्षा की छात्रा नहीं हैC. कुछ छात्र मेधावी नहीं होते हैD. अमेधवी छात्र, छात्र नहीं होते है

Answer» Correct Answer - B
सरला मेधावी नहीं है और मेरी कक्षा के सभी छात्र मेधावी हैं । अत: सरला मेरी कक्षा कि छात्रा नहीं है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions