1.

नीचे दिए उदाहरण में रेखांकित अंश में शब्द-युग्म का प्रयोग हुआ है −उदाहरण : चाऊतान को गाने-बजानेमें आनंद आता है।उदाहरण के अनुसार निम्नलिखित शब्द-युग्मों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए − सुख-सुविधा .............................अच्छा-खासा .............................प्रचार-प्रसार ............................आस-पास ............................

Answer»

उत्तर :
१. सुख -सुविधा →
वाक्य प्रयोग - रामन् ने सरस्वती की साधना के लिए सुख सुविधा त्याग दी।

२. अच्छा - खासा →
वाक्य प्रयोग - रोहित अच्छा खासा काम आता है फिर भी उधार मांगता रहता है।

३. प्रचार -प्रसार →
वाक्य प्रयोग - किसी भी उत्पाद का प्रचार प्रसार TV के माध्यम से शीघ्र हो जाता है।

४. आस-पास →
वाक्य प्रयोग - मेरा और मेरे दोस्त का घर आसपास है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions