1.

नीचे दी गयी कविता पढकर भाव बनाइए।मन करता है कोयल बनकरमीठे – मीठे बोल सुनाऊँ।मन करता है चिडिया बनकरची-ची-चूँ चूँ शोर मचाऊँमन करता है चरखी लेकरपीली- लाल पतंग उडाऊँ।

Answer»

भावार्थ :

बालक कह रहा है – गीत की रानी कोयल बनकर मीठे – मीठे शब्द बोलने को मन करता है। सुन्दर पक्षी बनकर अपनी कलरव से कोलाहल मचाने को मन करता है। उसी तरह हाथ में चरखी लेकर रंग-बिरंगी पतंग हवा में उडाने को मेरा मन करता है।



Discussion

No Comment Found