Saved Bookmarks
| 1. |
नीचे दिये गये गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए।कृत्रिम उपग्रह सचमुच धरती की चक्कर काटती आँखों के समान हैं । वे सब देख लेते हैं । समुद्र में उठते तूफ़ान, धरती पर होने वाले तरह - तरह के विस्फोट, यहाँ-वहाँ चलने वाले भयानक युद्ध। यही नहीं, वे मौसम को बहुत पहले पहचान लेते हैं और आने वाले खतरों से सावधान कर देते हैं । अंतरिक्ष तथा सौरमंडल के ग्रहों के बारे में जानकारी देते हैं जिनसे इन ग्रहों की यात्रा का मार्ग तैयार होता है । ये पलक झपकते संदेशों को, चित्रों को और टेलीविज़न कार्यक्रमों को हज़ारों मील दूर पहुँचाते हैं।1. कृत्रिम उपग्रह किसके समान हैं?2. मौसम को बहुत पहले पहचान लेनेवाले क्या हैं? 3. कृत्रिम उपग्रह क्या देख लेते हैं? 4. कृत्रिम उपग्रह किसके बारे में जानकारी देते हैं? 5. समुद्र शब्द का पर्याय क्या है? |
Answer»
|
|