1.

नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़ो। आपस में चर्चा करके इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो– (क) "तेरे हरे-भरे सावन के साथी ये आए हैं" क्या बादल हरे-भरे सावन के साथी हैं अथवा किसान के? या दोनों के। (ख) "तेरे प्राणों में भरने को नया राग लाए हैं" बादल ऐसा क्या लाए हैं जिससे किसान के प्राणों में नया राग भर जाएगा? (ग) "यह संदेशा ले कर आई, सरस मधुर शीतल पुरवाई" पुरवाई किसान के लिए क्या संदेशा लेकर आई होगी? (घ) "तेरे लिए, अकेले तेरे लिए, कहाँ से चलकर आई" क्या सचमुच पुरवाई केवल किसान के लिए चलकर आई है? वह कहाँ से चलकर आई होगी?

Answer»

नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़ो। आपस में चर्चा करके इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो



() "तेरे हरे-भरे सावन के साथी ये आए हैं"



क्या बादल हरे-भरे सावन के साथी हैं अथवा किसान के? या दोनों के।



() "तेरे प्राणों में भरने को नया राग लाए हैं"



बादल ऐसा क्या लाए हैं जिससे किसान के प्राणों में नया राग भर जाएगा?



() "यह संदेशा ले कर आई, सरस मधुर शीतल पुरवाई"



पुरवाई किसान के लिए क्या संदेशा लेकर आई होगी?



() "तेरे लिए, अकेले तेरे लिए, कहाँ से चलकर आई"



क्या सचमुच पुरवाई केवल किसान के लिए चलकर आई है? वह कहाँ से चलकर आई होगी?



Discussion

No Comment Found