1.

नीति निर्देशक तत्व क्या है

Answer» मौलिक अधिकारों के अलावा जन कल्याण एवं राज्य के उत्थान के जरूरी नियमों को \'राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त\' के रूप में जाना जाता है। ये इन तत्वों के पीछे नैतिक शक्ति काम करती है। तीन प्रमुख बातें-वे लक्ष्य और उद्देश्य जो एक समाज के रूप में हमें स्वीकार करने चाहिए।वे अधिकार जो नागरिकों को मौलिक अधिकारों के अलावा मिलने चाहिए।वे नीतियां जिन्हें सरकार को स्वीकार करना चाहिए।
Thnq
Thanks
राज्य के नीति-निर्देशक तत्व क्या है?स्वतंत्र भारत में सभी नागरिकों में समानता लाने और सबका कल्याण करने के लिए मौलिक अधिकारों के अलावा बहुत से नियमों की जरूरत थी। राज्य की नीति निर्देशक तत्वों के तहत ऐसे ही नीतिगत निर्देश सरकारों को दिए गए है, जिनको न्यायलय में चुनौती नहीं दी जा सकती है परन्तु इन्हें लागू करने के लिए सरकार से आग्रह किया जा सकता है। सरकार का दायित्व है कि जिस सीमा तक इन्हें लागू कर सकती है, करें।प्रमुख नीति निर्देशक तत्वों की सूची में तीन प्रमुख बातें हैंवे लक्ष्य और उद्देश्य जो एक समाज के रूप मे हमें स्वीकार करने चाहिए।वे अधिकार जो नागरिकों को मौलिक अधिकारों के अलावा मिलने चाहिए।वे नीतियाँ जिन्हें सरकार को स्वीकार करना चाहिए।


Discussion

No Comment Found