1.

निकट दृष्टि दोष का कोई व्यक्ति दूर दृष्टि के लिए `-1.0D` क्षमता का चश्मा उपयोग कर रहा है | अधिक आयु होने पर उसे पुस्तक पढ़ने के लिए अलग से `+2.0D`क्षमता के चश्मे की आवश्यकता होती हैं| स्पष्ट कीजिए ऐसा क्यों हुआ ?

Answer» चश्मे की प्रारम्भिक क्षमता `=-1`,फोकस दूरी `-100` सेमीo है इसका अर्थ है कि व्यक्ति का दूर बिन्दु 100 सेमीo दूरी पर है तथा निकट बिन्दु सामान्य, अर्थात 25 सेमीo है वृध्द व्यक्ति `+2D` क्षमता के चश्में का प्रयोग करते हैं | चश्में की फोकस दूरी f=50 सेमीo है|
अतः `" " u=-25` सेमीo
तथा `" " (1)/(upsilon)=(1)/(50)-(1)/(25)=(1-2)/(50)=-(1)/(50)`
`upsilon=-50` सेमीo
अतः निकट बिन्दु 50 सेमीo है|


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions