InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    निकट-दृष्टि दोष से ग्रसित एक मनुष्य 1.5 cm दूरी तक की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है। इसके चश्में में प्रयोग किए जानेवाले लेंस का पावर बताएँ। | 
                            
| 
                                   
Answer» लेंस से अनंत पर की वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब आँख से 1.5 m की दूरी पर बन्ना चाहिए । अतः `f = - 1.5 m ` या `P = - (1 )/(1.5 )= - 0.67 D ` परन्तु, सामान्यतः बाजार में 0.25 D के अंतराल पर ही लेंस उपलब्ध रहते है। अतः, मनुष्य के चश्में में `0.50` D या 0.75 D पावर वाला लेंस लगाना पड़ेगा ।  | 
                            |