Saved Bookmarks
| 1. |
निलिखित विषय में से किसी एक विषय पर से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिएहमारे बुजुर्ग. हमारी धरोहर -बुजुर्गा का परिवार में महत्त्व-बुजुर्गा के दायित्व“बुजुर्गों की वर्तमान स्थिति-बुजुर्गा के प्रति सोच में बदलाव |
Answer» बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं, उनका सम्मान करें: भवरेबुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं, उनका सम्मान करें: भवरेहम सब कुछ बदल सकते हैं, लेकिन पूर्वज नहीं। हम उन्हें छोड़कर इतिहास बोध से कट जाते हैं और इतिहास बोध से कटे समाज जड़ों से टूटे पेड़ जैसे सूख जाते हैं। जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार में सुख, संतुष्टि और स्वाभिमान नहीं आ सकता। |
|