1.

निम्लिखित में से प्रत्येक के विधुत-अपघटन से प्राप्त उत्पादों के नाम बताइए- (क) सिल्वर इलेक्ट्रोड के साथ `gNO_(3)` का जलीय विलयन (ख) प्लैटिनम इलेक्ट्रोड के साथ `AgNO_(3)` का जलीय विलयन (ग) प्लैटिनम इलेक्ट्रोड के साथ `H_(2)SO_(4)` का तनु विलयन (घ) प्लैटिनम इलेक्ट्रोड के साथ `CuCI_(2)` का जलीय विलयन

Answer» (क) सिल्वर इलेक्ट्रोड के साथ `AgNO_(3)` के जलीय विलयन का विधुत-अपघटन करने पर, `Ag` ऐनोड से `Ag` घुलकर `Ag^(+)` आयन देता है। जबकि कैथोड पर `Ag` प्राप्त होती है ।
(ख) प्लैटिनम इलेक्ट्रोड के साथ `AgNO_(3)` के जलीय विलयन का विधुत-अपघटना करने पर, विलयन से `Ag^(+)` कैथोड पर जमा जो जाते है तथा ऐनोड पर `O_(2)` निकलती है।
(ग) प्लैटिनम एलेक्ट्रोड के साथ `H_(2)SO_(4)` का विधुत-अपघटन करने पर, केवल `H_(2)O` का विधुत-अपघटन होता, अतः कैथोड पर `H_(2)` तथा ऐनोड पर `O_(2)` प्राप्त होती है।
`H_(2)SO_(4)(aq) to 2H^(+)(aq)+SO_(4)^(2-)(aq)`
`H_(2)O hArr H^(+)(aq)+OH^(-)(aq)`
कैथोड पर, `H^(+)+e to H`
`H+H to H_(2)(g)`
ऐनोड पर `OH^(-) to OH+e`
`4OH to 2H_(2)O+O_(2)(g)`
(घ) प्लैटिनम इलेक्ट्रोड के साथ `CuCI_(2)` का विधुत-अपघटन करने पर, कैथोड पर `Cu` धातु जमा हो जाती है, तथा ऐनोड पर `CI_(2)` गैस प्राप्त होती है ।
`CuCI_(2)(s)+(s)aq. to Cu^(2+)(aq)+2CI^(-)+2CI^(-)(aq)`
कैथोड पर, `Cu^(2+)+2e to Cu`
ऐनोड पर `Cu^(-) to CI+e`
`CI+ CI to CI_(2)(g)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions