InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न आणविक भार वाले किन्ही 10 जैव अणुओं के नाम लीखिए। क्या किसी उद्योग द्वारा व्यवसायिक स्तर इनका उत्पादन किया जा रहा है? |
|
Answer» निम्न आणविक भार वाले जैव अणु लघु जैव अणु (micro biomolecules ) कहलाते है। उदाहरण : (1 ) शर्कराएँ - (i ) ग्लूकोस, फ्रक्टोस, डीऑक्सीराइबोस व राइबोस , (ii ) सुक्रोस (sucrose : शर्करा )। (2 ) वसा अम्ल (3 ) वसाएँ (4 ) स्टीरॉयड्स : ऑक्सीटोसिन , एड्रिनेलिन (5 ) एमिनो अम्ल तथा इन्सुलिन (6 ) न्यूक्लिओटाइड्स आदि । व्यवसायिक स्तर पर इन्सुलिन, स्टीरॉयड्स , ग्लूकोस, फ्रक्टोस व शर्करा आदि का उत्पादन किया जाता है। |
|