InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न चित्रानुसार किसी सीधे तार जिसमे 12 A विधुत धरा प्रवाहित हो रही है को `2*0` सेमी त्रिज्या के अर्द्धवृत्ताकार चाप में मोड़ा गया है इस चाप के केंद्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B को माने । (a) सीधे खण्डो के कारण चुम्बकीय क्षेत्र कितना है ? (b) किस रूप में अर्धवृत्त द्वारा B को दिया गया योगदान वृत्ताकार पाश के योगदान से भिन्न है और किस रूप में ये एक - दूसरे के समान है ? (c) क्या आपके उत्तर में कोई परिवर्तन होगा यदि तार को उसी त्रिज्या जे अर्धवृत्त में पहले की तुलना में उपरोक्त चित्र (b) में दर्शाये अनुसार उल्टी दिशा में मोड़ दें ? |
|
Answer» (a) `vec(dl)` एवं `vec(r)` सीधे खंडो के प्रत्येक अवयव के लिए समान्तर है अतः `vec(dl)xxvec(r)=0` सीधे खंड (b) को कोई योगदान नहीं देते है (b) अर्द्धवृत्ताकार चाप के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र `B=(mu_(0)I)/(2pir)` दिया है - `I=12A,r=0*02` मी. `mu_(0)=4pixx10^(-7)TmA^(-1)` `:." "B=(4pixx10^(-7)xx12)/(4xx0*02)=1*9xx10^(-4)T`. (c) दाहिने हाथ के नियम से चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा पेपर के तल के अभिलम्बवत होगी । इस स्थिति में `B=1*9xx10^(-4)T` अर्थात B का परिमाण वही है लेकिन दिशा विपरीत होगी । |
|