1.

निम्न के बीच अंतर बताइए- पुनरावृत्ति DNA एवं अनुषंगी DNA

Answer» पुनरावृत्ति डी० एन० ए० एवं अनुषंगी डी० एन० ए० में अंतर-
DNA फिंगर प्रिंटिंग में DNA अनुक्रम में उपस्थित कुछ विशिष्ट स्थानों के बीच भिन्नता का पता लगाते हैं, जिसे पुनरावृत्ति DNA कहते हैं। अनुक्रमों में DNA का छोटा भाग कई बार पुनरावृत्ति करता है।
इस पुनरावृत्ति DNA को जीनोमिक DNA के ढेर (समूह) से अलग करने के लिए जो शिखर बनाते हैं, घनत्व प्रवणता अपकेंद्रीकरण (Density gradient centrifugation) विधि द्वारा पृथक करते हैं। DNA ढेर एक बहुत बड़ा शिखर (Peck) बनाता है। जबकि साथ में अन्य छोटे-छोटे शिखर बनाते हैं जिसे अनुषंगी डी० एन० ए० (Satellite DNA) कहते हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions