InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    निम्न की परिभाषा दीजिए ।(i) औसत विचलन(ii) प्रमाप विचलन(iii) विचरण गुणांक | 
                            
| 
                                   
Answer»  (i) औसत विचलन : सूचना के अवलोकन मूल्यों का उसके माध्य से लिए गये मानांक विचलनों का औसत मूल्य । उसे संकेत में MD से दर्शाया जाता है । (ii) प्रमाप विचलन : दी गई सूचना के अवलोकनों के माध्य से लिये गये विचलन के वर्गों के कुल योग को अवलोकनों की कुल संख्या से भाग देने पर प्राप्त मूल्य के धन वर्ग मूल को प्रमाप विचलन कहते है । जिसे संकेत में ‘S’ से दर्शाया जाता है । (iii) विचरण गुणांक : प्रमाप विचलन पर आधारित अपकिरण का प्रतिशत सापेक्ष माप को विचरण गुणांक कहा जाता है ।  | 
                            |