InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के सही उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।दो मित्र जंगल में जा रहे थे। अचानक एक भालू सामने आया। एक मित्र पेड़ पर चढ़कर छुप गया। दूसरा मित्र एक क्षण सोचकर ज़मीन पर लेट गया और अचल रह गया। भालू उसके पास आया। मुँह और कान सूंघा। मरा समझकर चला गया।1. दो मित्र इस में जा रहे थे?A) जंगलB) बसC) कारD) गाडी2. अचानक यह सामने आया –A) बाघB) शेरC) हाथीD) भालू3. यह मित्र जमीन पर लेट गया –A) पहलाB) दूसराC) तीसराD) चौथा4. एक मित्र इस पर चढ़कर छुप गया।A) टापूB) पहाडC) पेड़D) मंदिर5. यह अनुच्छेद इस पाठ से दिया गया है।A) दो मित्रB) जन्मदिनC) खिलौनेवालाD) बारिश |
Answer»
|
|