Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।सिंगरी गाँव के बाहर एक तालाब था । तालाब में मछलियाँ थीं । एक मछली बहुत सुंदर थी। उसका रंग सोने जैसा था । सब उसे ’सुनहरी’ कहकर बुलाते थे। उसी तालाब में एक मेंढ़क भी था, उसका नाम रुकू था। रुकू कभी ज़मीन पर बैठता कभी पानी में कूद जाता। वह उछलता - कूदता ही रहता। सुनहरी मछली को तैरते देख, उसे बहुत अच्छा लगता। 1. तालाब कहाँ था? A) सिंगारी गाँव के बाहरB) जंगल मेंC) पहाड पर D) पिंगारी गाँव से बाहर2. तालाब में क्या थी?A) कछुआ B) मगर C) मछलियाँ D) व्हेल3. सोने जैसा रंग मछली को क्या कहकर बुलाते थे?A) सफ़ेदी B) सुनहरी C) सुंदरीD) गुलाबी4. मेढ़क का नाम क्या था?A) रुकू B) मेकूC) सुनहरीD) स्वेता5. किसे देखकर उसे बहुत अच्छा लगता है?A) पानी को B) लहरों कोC) सुनहरी कोD) दूसरे मेंढक को |
Answer»
|
|