Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।प्रसिद्ध संत तिरुवल्लवर तमिल भाषा के कवि थे इनके लिखे “कुरल” आज भी घर - घर गाये जाते हैं। “कुरल” एक तरह के दोहे हैं जिस से कुछ न कुछ सीख मिलती है। तिरुवल्लवर संतोषी और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्हें कभी गुस्सा नहीं आता था। वे कपडा बुनकर अपनी जीविका चलाते थे।1 तिरुवल्लवर किस भाषा के कवि थे?A) तेलुगुB) कन्नडC) तमिल D) हिंदी2. आज भी घर - घर क्या गाये जाते हैं?A) दोहेB) कविताC) गीत D) कुरल3. ”कुरल” क्या हैं?A) गीत B) कविताएँC) लोकगीतD) दोहे4. तिरुवल्लुवर किस प्रकार के व्यक्ति थे? A) शांत स्वभाव केB) क्रोध करनेवालेC) चिंतकD) दार्शनिक5. वे कैसे अपनी जीविका चलाते थे?A) भीख मांग करB) चोरी करकेC) कपडा बुनकरD) मेहनत करके |
Answer»
|
|