1.

निम्न लिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक में लिखिए।याद शहीदों की देता है, हमें तिरंगा प्यारा,इस झंडे की रक्षा करना, है कर्तव्य हमारा।इस झंडे पर नेताजी ने, अपना तन – मन वारा,एक बार कहो ज़ोर से, जयहिन्द का नारा॥1. एक बार कहो ज़ोर से ………. का नारा॥A) जयहिन्दीB) जयहिन्दूC) जयहिन्दD) इन सबका2. तिरंगा इनकी याद देता है।A) शहीदोंB) अफ़सरोंC) गाँधीD) इन सबकी3. इस झंडे पर किसने अपना तन – मन वारा है?A) अशोकB) गाँधीC) नेहरूD) नेताजी4. हमारा कर्तव्य क्या है?A) झंडे की रक्षा करनाB) झंडा फहरानाC) झंडे को पेटी में रखनाD) ये सब5. “याद” शब्द का विलोम शब्द क्या है?A) स्मरणB) चिह्नC) भूलD) स्मृति

Answer»
  1. C) जयहिन्द
  2. A) शहीदों
  3. D) नेताजी
  4. A) झंडे की रक्षा करना
  5. C) भूल


Discussion

No Comment Found