1.

निम्न लिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक में लिखिए।चरण – कमल बंदी हरि राई।जाकी कृपा पंगु गिरि लंघे, अंधे को सब कुछ दरसाई॥बहिरौ सुनै मूक पनिबोले, रंक चलै सिर छत्र धराई।सूरदास स्वामी करुणामय, बार – बार बन्दौ तेहि पाई॥1. कमल जैसा चरण वाला कौन है?A) ब्रह्माB) शिवC) हरिD) कोई नहीं2. सूरदास का स्वामी ऐसा हैA) कठोरB) निष्ठुरC) निर्दयीD) करुणामय3. जाकी कृपा ………….. गिरि लंधै।A) अंधाB) पंगुC) रंकD) बहिरो4. भगवान कृष्ण की कृपा से मूक क्या कर सकता है?A) बोलB) सुनC) देखD) चढ़5. “बंदौ” शब्द का अर्थ क्या है?A) स्मरणB) वंदनC) भजनD) कीर्तन

Answer»
  1. C) हरि
  2. D) करुणामय
  3. B) पंगु
  4. A) बोल
  5. B) वंदन


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions