1.

निम्न में से कौन-सा यौगिक अस्तित्व में नहीं है? (i) `XeOF_(4)` (ii) `NeF_(2)` (iii) `XeF_(2)` (iv) `XeF_(6)`

Answer» `NeF_(2)` अस्तित्व में नहीं है। इसका कारण यह है कि फ्लोरीन Ne को `Ne^(2+)` में ऑक्सीकृत नहीं कर सकता क्योंकि Ne की प्रथम तथा द्वितीय आयनन एन्थैल्पी के योग का मान Xe की तुलना में काफी अधिक है। इसलिए `XeF_(2), XeF_(4)` तथा `XeF_(6)` प्राप्त किये जा सकते हैं लेकिन `NeF_(2)` नहीं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions