InterviewSolution
| 1. |
निम्नानुसार पत्र लिखिए'भारत के गौरव' का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए। |
|
Answer» स स्थान - - - शहर दिनांक -- प्रिय मित्र सप्रेम नमस्ते हम सब यहां कुशल पूर्वक हैं और आशा करती हूं कि तुम भी कुशल होगी मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें हमारे देश के गौरव के बारे में बताना चाहती हूं मैं इस बारे में आज इसलिए बता रही हूं क्योंकि आज ही मैं अपने पिताजी के साथ लाल किले में घूमने गई थी जहां पर हमारे भारत का झंडा शान से लहरा रहा था उसे देख कर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हुआ क्योंकि यह हमारी शान मान और सब कुछ है ।महाराजाओं और तथा हमारे देश के बलिदान के बारे में बताया।इस बार तो मुझे तुम्हें परिचित करने का मौका ही नहीं मिला अगली बार जब हम चलेंगे तब तुम्हें भी अवश्य ही बुलाएंगे अच्छा ठीक है और अपना ध्यान रखना अंकल आंटी को प्रणाम तथा रीना को प्यार तुम्हारी प्रिय मित्र ।।। |
|