1.

निम्नलिखित आकँड़ो की सहायता से क्षार ब्रोमाइडो के लिए त्रिज्या अनुपात ज्ञात कीजिए तथा प्रत्येक दशा में क्रिस्टल संरचना का पूर्वानुमान कीजिए । आयनिक त्रिज्याएँ (pm में) `{:(Li^(+) = 74,,Na^(+)=102,,K^(+) = 138),(Rb^(+)=148,,Cs^(+) = 170 ,,Br^(-)=195):}`

Answer» यदि त्रिज्या अनुपात `(r^(+)//r^(-))` 0.225 से 0.414 के बीच तो धनायन की चतुष्फलकीय ज्यामिति होती है तथा इसकी उपसहसंयोजन संख्या 4 होती है । यदि त्रिज्या अनुपात `(r^(+)//r^(-))=0.414` से 0.732 के बीच तो धनायन की अष्टफलकीय ज्यामिति होती हैं एवं इनकी उपसहसंयोजन संख्या 6 होती है ।
यदि त्रिज्या अनुपात `(r^(+)//r^(-))` 0.732 से 1.0 के बीच है तो धनायन की काय केंद्रित (b.c.c.) ज्यामिति होती है तथा इनकी उपसहसंयोजन संख्या 8 होती है । अत:
LiBr के लिए, `(r^(+))/(r^(-))=(74)/(195)=0.379`
fcc (`Li^(+)`आयन चतुष्फलकीय ज्यामिति में उपस्ठित होते हैं ।)
NaBr के लिए, `(r^(+))/(r^(-))=(102)/(195)=0.523`
fcc (`Na^(+)` आयन अष्टफलकीय ज्यामिति में उपस्थित होते है ।)
KBr के लिए, `(r^(+))/(r^(-))=(138)/(195)=0.708`
fcc (`K^(+)` आयन भी अष्टफलकीय ज्यामिति में है ।)
RbBr के लिए, `(r^(+))/(r^(-))=(148)/(195)=0.76`
bcc (`Rb^(+)` आयन काय केंद्र ज्यामिति में है ।)
CsBr के लिए, `(r^(+))/(r^(-))=(170)/(195)=0.872`
bcc (`Cs^(+)` आयन भी काय केंद्रित ज्यामिति में है ।)


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions