Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिये -1) कृपया आपस में परस्पर न लड़ें ।2) यह तुमने क्या करा है ।3) मैं तेरे को कई बार समझा चुका हूँ ।4) तुम मंगलवार के दिन मत आया करो ।5) आज बैंकें खुलीं हैं ।6) आप भोजन कर जाओ ।7) मैनें हस्ताक्षर कर दिया है ।8) पिता जी घर के अंदर बैठे हैं ।9) तुम आठों का घर कहाँ है ? |
|
Answer» Answer: 1)कृपया आपस में लड़ाई न करे। 2)यह तुमने क्या किया है। 3) में तुझे कई बार समझा चुका हूं। 4)तुम मंगलवार को मत आया करो। 5)आज बैंक खुली हैं। 6)आप भोजन कर के जाओ। 7)मैने हस्थाक्षर कर दिया है। 8)पिता जी घर में बैठे हैं। 9)तुम आठ लोगों का घर कहा पर है। |
|