1.

निम्नलिखित धातुओं को उस क्रम में व्यस्थित कीजिए जिस क्रम में वे एक -दूसरे को विस्थापित करती है - `Fe, Cu,Zn,Mg,Al`

Answer» दी गई धातुओं के मानक विभव निम्न है -
`E_(Fe^(2+)//Fe)^(@)=- 0.44V, E_(Cu^(2+)//Cu)^(@)=+0.34V, E_(Zn^(2+)//Zn)^(@)=-0.76V`
`E_(Ag^(+)//Ag)^(@)=+0.80V,E_(Mg^(2+)//Mg)^(@)=-2.37V` तथा `E_(Al^(3+)//Al)^(@)=-1.66V`.
`E^(@)` के बढ़ते क्रम में इन धातुओं को व्यवस्था निम्न होगी -
`E^(@)(V "में") : -2.37" " -1.66 " "-0.76" " -0.44 " " +0.34 " " +0.80`
`"धातु" : -Mg" " Al " "Zn" " Fe " " Cu " " Ag`
धातुओं का उपरोक्त क्रम उनके अपचायक क्षमता के घटते क्रम को प्रदर्शित करता है । अतएव ,
Mg, लवण विलयनों से Al,Zn,Fe,Cu तथा Ag को विस्थापित कर सकता है ।
Al, लवण विलयनों से Zn,Fe,Cu तथा Ag को विस्थापित कर सकता है ।
Zn , लवण विलयनों से Fe,Cu तथा Ag को विस्थापित कर सकता है ।
Fe , लवण विलयनों से Cu तथा Ag को विस्थापित कर सकता है ।
Cu, केवल Ag, को उसके लवण विलयन से विस्थापित कर सकता है ।
Ag, दी गई धातुओं में से किसी को भी विस्थापित नहीं कर सकता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions