Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए: (उत्तर-सीमा लगभग 80 शब्द) "ताकि शासन व्यवस्था शुद्ध बनी रहे, न्यायसंगत रहे, और राजनीति से दूर रहे, इसलिए इंग्लैण्ड के लोगों ने ‘राजनीतिक कार्यालय’ और ‘सिविल कार्यालय में भेद कर दिया है। सिविल कर्मचारी स्थायी रूप से बने रहते हैं। कोई भी पार्टी शासनारूढ़ हो, यह सभी पार्टियों की आज्ञानुसार कार्य करने वाले होते हैं। |
|
Answer» बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कल से (6 फ़रवरी, 2019) से शुरू होने जा रही हैं. यह समय है परीक्षा लिखने के लिए उचित रणनीति तैयार करने का जिससे आप पेपर में अधिकतम प्रश्न सही हल करते हुए बेहतरीन अंक प्राप्त कर सकें. इस रणनीति में सबसे जरूरी चीज़ होगी BSEB Class 12 Model PAPERS जिनकी मदद से बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्रों में अपनाये जाने वाले पैटर्न का पता चलेगा और पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरूप का भी अंदाजा लगेगा. इस लिए विद्यार्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले इन मॉडल पेपर्स का विश्लेष्ण करना चाहिए और उसके अनुसार परीक्षा लिखने की तकनीक तैयार करनी चाहिए. |
|