1.

निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए − अब तो, आपका पूजा-पाठ न देखा जाएगा, आपकी भलमनसाहत की कसौटी केवल आपका आचरण होगी।

Answer»

उत्तर :
इस पंक्ति का आशय निम्न प्रकार से हैं-

लेखक का मानना है कि आने वाले समय में आडंबरपूर्ण तथा बेईमान -भरे धर्म -ईमान के लिए कोई स्थान नहीं रहेगा । इस युग में कोई किसी की पूजा पाठ के आधार पर उसे सम्मान नहीं देगा बल्कि यह देखा जाएगा कि उसका व्यवहार या आचरण कैसा है ? आपके अच्छे आचरण के आधार पर ही आपकी सज्जनता का मूल्यांकन किया जाएगा।

आशा है कि यह उत्तर अवश्य आपकी मदद करेगा।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions