निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए −हमारी देशभक्ति धूल को माथे से न लगाए तो कम-से-कम उस पर पैर तो रखे।
Answer»
उत्तर : हमारे देश भक्ति धूल को माथे से न लगाए तो कम से कम उस पर पैर तो रखें लेखक का इस पंक्ति से आशय यह है की हमारी देश भक्ति का स्तर इतना गिर गया है कि हम अपने देश की मिट्टी को आदर देने के स्थान पर उसका तिरस्कार करते हैं। अपने देश को छोड़कर विदेशों की ओर भाग रहे हैं इसलिए लेखक चाहता है कि हम चाहे अपने देश की मिट्टी के प्रति समर्पित न हो परंतु हमें अपने देश को छोड़कर विदेश नहीं जाना चाहिए। हमारे पैर हमारी धरती पर टिके रहे।