1.

निम्नलिखित लेखकों की एक-एक रचना का नाम लिखिए–(1) विद्यानिवास मिश्र,(2) डॉ० नगेन्द्र,(3) हजारीप्रसाद द्विवेदी,(4) रघुवीर सिंह।

Answer»

(1) लेखक-विद्यानिवास मिश्र, रचना-मेरे राम का मुकुट भीग रहा है, विधा-निबन्ध।
(2) लेखक-डॉ० नगेन्द्र, रचना-हिन्दी साहित्य का बृहद् इतिहास, विधा-आलोचना।
(3) लेखक-हजारीप्रसाद द्विवेदी, रचना-कल्पलता (निबन्ध-संग्रह), विधा-निबन्ध।
(4) लेखक-रघुवीर सिंह, रचना–शेष स्मृतियाँ, विधा-संस्मरण।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions