InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित में दिये गये कथन के बाद दो पूर्वानुमान और दिए गए है। आपको प्रत्येक कथन और पूर्वानुमान पर विचार करने के बाद यह निश्चय करना है की कथन में कौन-सा पूर्वानुमान निहित है? कथन: बंगलौर से दिल्ली तक की यात्रा हवाई जहाज द्वारा शीघ्र तय की जाती है। पूर्वानुमान I. बंगलौर से दिल्ली हवाई मार्ग से जुड़े है। II. बंगलौर से दिल्ली तक परिवहन का अन्य साधन उपलब्ध नहीं है।A. केवल I निहित है।B. केवल II निहित है।C. I और II दोनों निहित हैD. न I और न ही II निहित है |
|
Answer» Correct Answer - A स्पष्ट रूप से पूर्वानुमान I निहित है । यदि बैंगलोर से दिल्ली हवाई मार्ग से जुड़ा नहीं रहता तो कथन का कोई अर्थ नहीं है । बैंगलोर एवं दिल्ली हवाई मार्ग से जुड़े हैं, इसका अर्थ यह नहीं हुआ कि बैंगलोर और दिल्ली तक परिवहन के अन्य साधन उपलब्ध नहीं हैं । |
|