1.

निम्नलिखित में एक/दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकले गए है । आपको विचार करना है कि एक/दोनों वक्तव्य सत्य हैं चाहे वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो । आपको निर्णय करना है कि दिए वक्तव्य/वक्तव्यों में से कौन-सा निशिचत रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है । अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए । कथन : जनसंख्या विस्फोट के कारण भारत में जीवन कि गुणवत्ता में गिरावट आई है । पूर्वधारणाएं (I) : जनसंख्या एवं जीवन कि गुणवत्ता परस्पर संबंधित है । (II) : जीवन के गुणवत्ता का भारत में जनसंख्या से कोई वास्ता नहीं है ।A. II अंतर्निहित हैB. दोनों I व II अंतर्निहित हैं ।C. I अंतर्निहित हैD. I व II में से कोई अंतर्निहित नहीं है ।

Answer» Correct Answer - C
चूँकि कथन में कहा गया है कि जनसंख्या विस्फोट के कारण भारत में जीवन कि गुणवत्ता में गिरावट आई है । इसलिए, यह स्पष्ट पूर्वधारणा बनती है कि जनसंख्या एवं जीवन कि गुणवत्ता परस्पर संबंधित है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions