InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित में एक/दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकले गए है । आपको विचार करना है कि एक/दोनों वक्तव्य सत्य हैं चाहे वे सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो । आपको निर्णय करना है कि दिए वक्तव्य/वक्तव्यों में से कौन-सा निशिचत रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है । अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए । कथन : (A) : भारत में एक दशक पूर्व कि अपेक्षा, अब कहीं अधिक दुपहिए वाहनों का निर्माण हो रहा है । (B) : इनकी गुणवत्ता में भी अत्यधिक सुधार हुआ है । निष्कर्ष (I) : हम दोपहिये वाहनों का निर्यात कर रहे हैं । (II) : हमारे दोपहिये वाहन-उद्योग ने सराहनीय प्रगति कि है ।A. केवल I का पालन हुआ है ।B. केवल II का पालन हुआ है ।C. I व II दोनों का पालन हुआ है ।D. न तो I का और न ही II का पालन हुआ है । |
|
Answer» Correct Answer - B दोनों कथनो का संयुक्त रूप से आशय यह है कि हमारे दो-पहिये वाहन-उद्योग ने सराहनीय प्रगति की है । |
|