1.

) निम्नलिखित में प्रयुक्त विशेषण को हटाकर नया विशेषण लगाकर लिखिए-विशाल भूखंडनये गगनरंग-बिरंगे फूलभीनी-भीनी ख़ुशबू1.2.3.%3D4.5.सुनहली फ़सल​

Answer»

ANSWER:

जो शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, वे विशेष्य कहलाते हैं; जैसे—यह रंग-बिरंगी तितली है। नेहा ने सुंदर फ्रॉक पहनी है। पिता जी चार दर्जन केले लाए हैं। लाल सेब मीठे होते हैं।

उपर्युक्त वाक्यों में रेखांकित शब्दों पर यदि आप ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि वे सभी शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम के विषय में बता रहे हैं। ऊपर लिखे वाक्यों में रंग-बिरंगी, सुंदर, चार दर्जन, लाल, मीठे शब्द क्रमशः तितली, फ्रॉक, केले, सेब, शब्दों की विशेषता बता रहे हैं। अतः ये शब्द विशेषण हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions