1.

निम्नलिखित में से कौन सा भूमि संरक्षण का एक उपाय नहीं है। (a) वनारोपण ( b) अतिचारण (c ) रसायनिक उवॆरको एवं कीटनाशकों का काम उपयोग (d) उपरोक्त सभी ।​

Answer»

सही उत्तर है...

➲  (B) अतिचारण  

✎... दिए गए विकल्पों में से विकल्प भी सही है अर्थात अतिचारण भूमि संरक्षण का एक उपाय नहीं है। अति चारण से भूमि की उर्वरता कम होती है, और भूमि की गुणवत्ता घटती है।  

वनारोपण करना भूमि संरक्षण का एक श्रेष्ठतम उपाय है, इसके अतिरिक्त उर्वरकों एवं कीटनाशकों का कम प्रयोग भूमि संरक्षण में मदद करता है। रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक भूमि की उर्वरता को घटाते हैं, जिससे धीरे-धीरे भूमि की उर्वरता कम होने लगती है और वह बंजर होने लगती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found