1.

निम्नलिखित में से कौन-से परिमित समुच्चय है और कौन-सी अपरिमित ? (1) माह में दिनों का समुच्चय (2) प्राकृत संख्याओं का समुच्चय(3) 200 से छोटी प्राकृत संख्याओं का समुच्चय (4) दो प्राकृत संख्याओं के बीच अपरिमेय संख्याओं का समुच्चय (5) सभी अभाज्य सम प्राकृत संख्याओं का समुच्चय (6) 3 से छोटे सभी पूर्णांकों का समुच्चय (7) 3 के गुणांकों का समुच्चय ltbr gt (8) किसी रेखा पर पड़ने वाले बिन्दयों का समुच्चय (9) मनुष्य के सर पर वाले बिंदुओं का समुच्चय (10) रिक्त समुच्चय `phi`

Answer» (1) माह में दिनों की संख्या निश्चित होती है, इसलिए यह एक परिमित समुच्चय है।
(2) प्राकृत संख्याओं का समुच्चय एक अपरिमित समुच्चय है, क्योकिं इसकी गणना ख़त्म नहीं होती।
(3) 200 से छोटी प्राकृत संख्यायों की संख्या निश्चित होती है, इसलिए यह एक परिमित समुच्चय है ।
(4) किन्ही भी दो प्राकृत संख्यायों के बीच अपरिमेय संख्याएँ अनन्त है, अतः यह एक अपरिमित समुच्चय है।
(5)एकमात्र अभाज्य सम संख्या `2` है, अथार्त सही अभाज्य सम संख्याओं का समुच्चय {2} है । अतः यह एक परिमित समुच्चय है।
(6) 3 से छोटे पूर्णांक का समुच्यची `{3,2,1,0,-1,-2...}` जोकि एक अपरिमित समुच्चय है।
(7)3 के गुणांकों का समुच्यची `{3,6,9,12.....}` जोकि एक अपरिमित समुच्चय है।
(8) किसी भी रेखा पर पड़ने वाले बिंदुओं की संख्या अनन्त होती है, अतः यह एक अपरिमित समुच्चय है।
(9) मनुष्य के सिर पर बालों की संख्या हमेशा गिनी जा सकती है, इसलिए यह एक परिमित समुच्चय है।
(10) रिक्त समुच्चय हमेशा परिमित समुच्चय होता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions