1.

निम्नलिखित में से कोई दो सूचना लिखिए-(क) एक निश्चित समय में साइकिल रिक्शा के आवागमन पर प्रतिबंध के विषय मेंयातायात पुलिस द्वारा जारी सूचना लिखिए।(ख) 'आगाज़' नाट्य मंच द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक ऑनलाइननुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जा रहा है। इस विषय पर एक सूचना तैयार कीजिए।(ग) 'दिल्ली मेट्रो रेल लॉकडाउन के कारण 10 दिन तक नहीं चलेगी।' इस विषय परयात्रियों के लिए एक सूचना लिखिए।

Answer»

सूचना-लेखन |

EXPLANATION:

एक निश्चित समय में साइकिल रिक्शा के आवागमन पर प्रतिबंध के विषय में  यातायात पुलिस द्वारा जारी सूचना  |

यातायात पुलिस क्षेत्र के सभी साइकिल और रिक्शा यात्रियों को यह सूचित करती है कि आगामी 21 तारीख से वे अपने साइकिल और रिक्शा मेन सड़क के बीच में शाम 6:00 से 9:00 के बीच नहीं चला सकेंगे। यदि कोई भी साइकिल या रिक्शा चालक इन नियमों को तोड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर ₹500 का जुर्माना होगा। यह बदलाव यातायात में बढ़ते जाम के कारण लाया जा रहा है। तदनुसार आप सभी से निवेदन है कि कृपया अपने साइकिल और रिक्शा सर्विस लाइन में चलाए।

धन्यवाद।

रघुवीर सिंह

यातायात पुलिस।

दिल्ली मेट्रो रेल लॉकडाउन के कारण 10 दिन तक नहीं चलेगी विषय पर

यात्रियों के लिए एक सूचना |

सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि आगामी 25 तारीख से दिल्ली मेट्रो रेल सेवा सभी रूटों पर बंद कर दी जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल सर्विस कमेटी ने यह कदम देश में लगने वाले लोग डाउन में योगदान देने के लिए और यात्रियों के बीच कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी को रोकने के लिए उठाया है। दिल्ली सरकार के आदेश पर दिल्ली मेट्रो सर्विस अभी केवल 10 दिनों के लिए ही बंद की जाएगी और यदि लोग डॉन बढ़ता है तो इसकी सूचना सभी जारी की जाएगी। हमें इस सूचना के लिए खेद है।

धन्यवाद

राजीव चड्ढा

अध्यक्ष

दिल्ली मेट्रो रेल सेवा

ऐसी और सूचनाएँ पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता पर सूचना  

brainly.in/question/7171310



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions