1.

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए.कौसिक सुनहु मंद येहु बालक । कुटिलु काल बस निज कुल घालक ।भानुबंस राकेस कलंकू । निपट निरंकुसु अबुधु असंकू ।।कालकवलु होइहि छन माहीं । कहौं पुकारि खोरि मोहि नाहीं ।।तुम्ह हटकहु जौ चहहु उबारा । कहि प्रतापु बलु रोषु हमारा ।।लखन कहेउ मुनि सुजसु तुम्हारा । तुम्हहि अछत को बरनै पारा ।।अपने मुह तुम्ह आपनि करनी । बार अनेक भाँति बह बरनी ।।नहिं संतोषु त पुनि कछु कहहू । जनि रिस रोकि दुसह दुख सहह ।।बीरब्रती तुम्ह धीर अछोभा । गारी देत न पावह सोभा ।। 'मंद येह बालक' किसे कहा गया है और क्यों ?ख) लक्ष्मण ने परशुराम को क्या कहकर उकसा दिया था ?ग) परशुराम ने विश्वामित्र से क्या आग्रह किया ?​

Answer»

ANSWER:- क.) परशु रामजी ने " मंद येह बालक " कहकर लक्षमण को संबोधित किया है ।

Explanation:- क्योंकि उनके अनुसार लक्षमण अभी एक नादान बालक के सामान है , जो कल के वश में होकर इतनी सहस पूर्वक बाटे कर रहा है ।

ख.) " आप वीरता का व्रत धारण करना वाले , धैर्यवान और क्षोभ रहित है । आप को अपशब्द कहना शोभा नही देता । " आदि कहकर लक्ष्मण ने परशुरामजी को उकसा दिया ।

ग.) परशुराम ने विश्वामित्र से आग्रह करते हुए यह कहा कि सिर्फ उनके इस शीलता( प्रेम एव करुण भावना )

के कारण ही मैं इसे बिना मरे छोड़ रहा हु ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions